उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का केरल के वायनाड सीट से निर्वाचन रद्द किये जाने संबंधी याचिका सोमवार को खारिज कर दी।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने याचिकाकर्ता सरिता एस. नायर की ओर से लगातार किसी के पेश न होने या सुनवाई में हिस्सा न लेने के कारण याचिका खारिज की।
बाहुबली विजय मिश्रा के व्यवसायिक भवन गिराने के मामले में चार नवंबर को सुनवाई
खंडपीठ के समक्ष आज जब पहली बार याचिका सुनवाई के लिए आई, तब याचिकाकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं था, इसके बाद खंडपीठ ने सभी मामलों की सुनवाई के बाद इस पर फिर से सुनवाई शुरू की, लेकिन तब भी कोई उपस्थित नहीं हुआ। उसके बाद न्यायालय ने याचिका खारिज करने का फैसला किया।
सरिता एस. नायर ने इस मामले में केरल उच्च न्यायालय द्वारा उसकी याचिका खारिज किये जाने के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की थी। याचिकाकर्ता ने वायनाड लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से अपने नामांकन को खारिज करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले पर सवाल उठाया था।