उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे में चुनावी रंजिश के चलते आपराधिक घटनाओं का सामने आना शुरू हो गया है। ताजा मामला यूपी के बागपत का है जहां एक प्रधान पद के प्रत्याशी को देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घायल प्रत्याशी का नाम शकील है।
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है। कहा जा रहा है कि उनपर चुनावी रंजिश के चलते यह फायरिंग हुई है।
81 साल की दादी ने दिखाया दम, गांव के विकास के लिए उतरी पंचायत चुनाव में
घायल होने के बाद शकील को पहले बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के बाद शकील को मेरठ रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। गोली लगने के बाद शकील की हालत गंभीर है।