Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक हुआ एक्टिवेट

bank recruitment

bank recruitment

नई दिल्ली| 15 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी) ने आज  एप्लीकेशन स्टेस चेक कर करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेंट्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आरआरबी सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर  एसएमएस और ईमेल के जरिए भी सूचित करेगा।

बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 सितंबर तक

ऐसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेट्स

ऐसे चेक करें

ऑनलाइन एप्लीकेशन की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है। इस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार चेक कर सकते हैं कि उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे।

स्कूल खुले और शिक्षक भी आए पर छात्रों की उपस्थिति रही कम

रेलवे ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। रेलवे भर्ती पूरी तरह सीबीटी और मेरिट पर आधारित होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी।

Exit mobile version