बोकारो| रांची रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने का मामला सोमवार को सेक्टर 12 थाने पंहुचा। रांची रेलवे भर्ती बोर्ड के कनिष्ठ अनुवादक रोहित कुमार ने सोमवार को सेक्टर 12 थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कर्नाटक सीईटी परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त को किए जाएंगे जारी
बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में सेक्टर 12 स्थित सेंटर इस्पात विद्यालय में 13 जून 2010 को कमलेश दीक्षित ने अपने स्थान पर किसी दूसरे युवक को बैठाकर परीक्षा दिलाई। प्राथमिकी के अनुसार जब कॉफी की जांच की जाने लगी तो उसमें परीक्षार्थी कमलेश दीक्षित की हैंड राइटिंग हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहा थी।
बोकारो में प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का अपने स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलवाने का यह पहला मामला नहीं है। इसे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।