नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell) , प्रयागराज ने स्काउंट्स एंड गाइड कोटा और कल्चरल कोटा के तहत भर्ती निकाली है। स्काउंट्स एंड गाइड कोटा के तहत 8 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2023 है। www.rrcpryj.org पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। कल्चरल कोटा के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी है।
पे मैट्रिक्स लेवल-02 के तहत आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष और पे मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत आवेदन करने वालों की आयु सीमा 18-33 वर्ष है।
ग्रुप सी – 2 पद
लेवल-2 (ग्रेड पे- 1900 रुपये)
ग्रुप डी– 06
लेवल-1 (ग्रेड पे- 1800 रुपये)
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में कल्चरल कोटा के तहत भर्ती
डांसर (महिला) – 2 पद।
वेतनमान – लेवल 2/3 (ग्रेड पे – 1900/2000)
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास।
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
BPSC हेडमास्टर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, यहां से करें डाउनलोड
चयन – लिखित परीक्षा व टैलेंट का प्रदर्शन । टैलेंट के टेस्ट में प्रैक्टिकल डेमोनस्ट्रेशन होगा व पुरस्कार देखे जाएंगे। लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी। प्रैक्टिकल 35 और प्राइज 15 मार्क्स के होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि – 1 जनवरी 2023।
इच्छुक उम्मीदवार www.rrcpryj.org पर जाकर आवेदन करें।