नई दिल्ली। कोरोना के बीच त्यौहारों की रौनक को देखते हुए रेलवे ने स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि रेलवे ने छह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन और दो क्लोन ट्रेन के संचालन को रद्द कर दिया है। ये ट्रेन रेलवे के अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।
यूपी उपचुनाव : सात विधानसभा क्षेत्र में आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर
अगर आप फेस्टिवल के समय बाहर जाने की सोच रहे हैं तो एक बार रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें। रेलवे ने जिन ट्रेनों को ऑपरेशनल कारणों से रद्द करने के लिए कहा है। उसमें ये ट्रेनें शामिल हैं।
- पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293, क्लोन स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से रद्द।
- नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन ट्रेन दो नवंबर से रद्द।
रद्द की गई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- आनंद विहार स्टेशन से लखनई जाने वाली गाड़ी संख्या 04422, एक, चार और छह नवंबर के लिए रद्द।
- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा जाने वाली गाड़ी संख्या 04401, दो और पांच नवंबर के लिए रद्द।
- श्री माता वैष्णों देवी कटरा से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 04402, तीन और छह नवंबर के लिए रद्द।
- दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी संख्या 04519 सात नवंबर कर रद्द रहेगी।
- बठिंडा से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 04520, एक से आठ नवंबर तक रद्द रहेगी।