शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से चलने के लिए तैयार है। रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की थी, लेकिन बुकिंग चालू नहीं हो पाई है। इसमें संबंधित जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एमटीईएस) पर भी अपडेट नहीं की गई थी। जहां इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर बुकिंग भी नहीं हो रही है।
बिहार चुनाव: PM मोदी 12 रैलियों में करेंगे प्रचार
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन को नए नंबर के साथ जल्द ही सिस्टम पर अपडेट कर दिया जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली-हबीबगंज के बीच चलती है। शताब्दी एक्सप्रेस मार्च के आखिरी सप्ताह से बंद है, जिसे रेलवे बोर्ड ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में चलाने की सहमति दे दी थी। चलाने की तारीख भर तय करनी थी, जो कर ली गई है। इसके बाद भी ट्रेन में बुकिंग चालू नहीं हो पाई है।
अखिलेश बोले-अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं?
इस ट्रेन का संचालन दिल्ली रेल मण्डल करता है। दिल्ली मंडल के अधिकारियों का दावा है कि ट्रेन का सिस्टम जल्द दिखने लगेगा। बता दें कि ट्रेन यदि सिस्टम पर अपडेट नहीं की तो पहले दिन यात्री मिलना तय है। इससे रलेवे को ही राजस्व का नुकसान होगा। यात्री भी परेशान होंगे।