Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई परेशानी, श्रीनगर डैम से 3000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया

Rain

Rain increased trouble in Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून सहित अन्य इलाकों में देर रात्रि से रुक-रुक कर मूसलाधार वर्षा (Rain) हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जुलाई तक के लिए बारिश (Rain) का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। श्रीनगर डैम (मंदाकिनी नदी) से मंगलवार सुबह 3000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी सूचना से प्रभावित जिलों का पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है।

देहरादून, मसूरी, चकराता, ऋषिकेश सहित गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सुबह से तेज हवा चल रही है। बारिश (Rain) भी हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम ठंडा हो लोग अपने घरों में ठिठुके हुए हैं। देहरादून में सहरपुनर रोड, आईएसबीटी, धर्मपुर और माजरा की सड़कें और सपेरा बस्ती जलमग्न हो गई हैं। इससे आवागमन अवरुद्ध है।

शांति विहार में नाला उफान पर है। इस नाले के सैलाब की चपेट में आए दो मकान और दो दुकानें ध्वस्त हो गईं। सपेरा बस्ती के कई मकानों को आंशिक क्षति हुई है। शांति विहार और नाले के दूसरी ओर सपेरा बस्ती में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में मूसलाधार बरसात (Rain) होने की संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो और देहरादून सहित 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। राज्य भर में 19 और 20 जुलाई को येलो अलर्ट, 21 को ऑरेंज और 22 जुलाई के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के ड्यूटी ऑफिसर/ उप सचिव अखिलेश मिश्रा ने जारी पत्र में कहा है कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते श्रीनगर डैम से 3000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस संबंध में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार के जिला अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि अलकनंदा नदी के अपस्ट्रीम में आज लगभग 3000 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी श्रीनगर डैम पर पहुंचने की संभावना है। उपरोक्त डिस्चार्ज श्रीनगर डैम से होने के बाद 10:30 बजे देवप्रयाग, 12:30 बजे ऋषिकेश व दोपहर 01 बजे हरिद्वार पहुंचेगा। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से गंगा तटीय क्षेत्र में न जाने की अपील की है।

पत्र में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं. 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं. 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तत्काल दें। उल्लेखनीय है कि श्रीनगर डैम से 3 हजार क्यूसेक और 15 जुलाई को टिहरी बांध से 5145 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। राज्य की नदियां उफान पर हैं।

Exit mobile version