Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माफिया राजन तिवारी की जेल हुई ट्रांसफर, गोरखपुर से फतेहगढ़ जेल भेजा गया

Rajan Tiwari

Rajan Tiwari

फर्रूखाबाद।  पूर्वांचल का बाहुबली माफिया राजन तिवारी (Rajan Tiwari) शनिवार को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (Fatehgarh Central Jail) लाया गया। शनिवार करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राजन तिवारी यहां पहुंचा। सुरक्षा कारणों से वाहन को सीधे जेल के भीतर प्रवेश कराया गया। राजन तिवारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

बाहुबली राजन तिवारी (Rajan Tiwari) उत्तर प्रदेश के टॉप 61 अपराधियों की सूची में शामिल है। गैंगस्टर कोर्ट से 17 साल से 60 से अधिक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पेशी पर न आने वाले माफिया राजन तिवारी की एक माह से तलाश चल रही थी। गुरुवार को क्राइम ब्रांच व कैंट थाना पुलिस ने नेपाल भागने के दौरान बिहार रक्सौल बॉर्डर मोतिहारी से गिरफ्तार किया था। राजन तिवारी के खिलाफ 15 मई 1998 को कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

पिछले दिनों गोरखपुर में वापसी करते हुए उसने गुलरिहा और पिपराइच इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग शुरू की। माफिया की सूची में राजन का नाम शामिल होने के बाद एडीजी जोन कार्यालय ने उसके ऊपर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू कराई। दिसंबर 2005 में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहा था।

वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, दो की मौत

वहीं, शनिवार को राजन तिवारी को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (fatehgarh central jail) लाया गया। उसे सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। केंद्रीय कारागार अधीक्षक बद्री प्रसाद सागर ने बताया कि राजन तिवारी को प्रशासनिक आधार पर यहां लाया गया है। उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

Exit mobile version