Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

CBSE

cbse topper

नई दिल्ली। राजस्‍थान बोर्ड (Rajasthan Board) 10वीं के रिजल्‍ट (Result) का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड (Rajasthan Board) ने रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है। जो स्‍टूडेंट्स इस वर्ष राजस्‍थान माध्‍यमि‍क परीक्षा में शामिल हुए हैं वह अपना रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।

ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: दिए गए बॉक्‍स में अपना रोल नंबर डालें।

स्‍टेप 2: चेकबॉक्‍स को टिक करें और सब्मिट कर दें।

स्‍टेप 3: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।

इतने हैं पासिंग मार्क्स

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बता दें कि एग्‍जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्‍यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने जरूरी हैं। प्रैक्टिकल और थ्‍योरी के नंबर अलग-अलग जोड़े जाएंगे और दोनो में अलग अलग पास होना जरूरी होगा। हालांकि, नंबर कम आने पर अथवा फेल घोषित होने पर छात्र रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसने उड़ा दी कांग्रेस की नींद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस साल 10,36,626 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए  7,229 छात्रों ने और माध्यमिक (व्यवसायिक) के लिए 56,215 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version