Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दिया ऑनलाइन आवेदन बदलने का मौका

नई दिल्ली| राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने मोबाइल नंबर और पता बदलने का मौका दिया है।

आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी कर कहा है कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को कोई भी सूचना ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा व आवेदन में दर्ज पते पर भेजी जाती है। ऐसे में अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन में दिया गया मोबाइल नंबर किसी कारणवश बंद हो जाने या बदल जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को सूचना नहीं पहुंच पाती।

पुंछ : सेना को मिली बड़ी सफलता, LOC के पास हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

अभ्यर्थियों की इसी दिक्कत को देखते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में नवीनतम/अपडेटेड मोबाइल नंबर व पता अपडेट करने की अनुमति दी है।

इस संबंध में आयोग ने 06 नवंबर 2020 को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

अभ्यर्थियों को बता दें कि आयोग के नोटिस में आवेदन में सुधार यानी मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने की आखिरी तारीख का जिक्र नहीं किया गया।

Exit mobile version