राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर एंड जूनियर एनवायरोनमेंट इंजीनियर (JEE) भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’ और प्रश्नपत्र जारी कर दिए है। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आरएसपीसीबी की वेबसाइट rpcb.onlinerecruit.in पर जाकर अपने आंसर की और प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
आरएसपीसीबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी अभ्यर्थी को यदि प्रश्न या उसके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह 1 से 3 मार्च 2021 को शाम बजे तक आवेदन शुल्क के साथ दर्ज करा सकते हैं।
सेना में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए भर्तियां, जानें चयन से जुड़ी खास बातें
राजस्थान जेएसओ और जेईई की भर्ती परीक्षा आयोजन 27-02-2021 को किया गया है। जेएसओ और जेईई भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले 21 फरवरी को होना था जिसे बाद में बदलकर 27 फरवरी कर दिया गया था।
आरएसपीसीबी जेएसओ और जेईई भर्ती 2020 के तहत कुल 114 पदों को भरा जाना है। जिनमें से जेईई के 86 और जेएसओ के 28 पदों को भरा जाना है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एग्जाम अप्रैल में, जून में आएगा रिजल्ट
आरएसपीसीबी ने इस भर्ती के लिए इच्छुक और योगय अभ्यर्थियों से 24-12-2020 से 23-01-2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।