राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2021 के एडमिट कार्ड आज 16 सितंबर को जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 26 सितंबर को आयोजित की जानी है।
परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के एडमिट कार्ड उम्मीदवार राजस्थान TET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। लगभग 11 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी लेकर अपने पास रख लें।
पिछले वर्षों में, बोर्ड हमेशा परीक्षा से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ष भी एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
आज दोपहर राममंदिर निर्माण की प्रगति को लाइव देखेंगे करोड़ो रामभक्त
हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी एडमिट कार्ड की डेट पर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। बता दें कि परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी जिसमें कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री पा सकेंगे।
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 32000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों पर भर्ती की जानी है। किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।









