Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान : 36 ग्राम पंचायतों में वोटिंग जारी, दूसरे चरण में 84.67 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव कार्यक्रम Panchayat election

Panchayat election

राजस्थान की 36 पंचायत समितियों की एक हजार ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए शनिवार को दूसरे चरण के चुनाव में 84.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि सर्वाधिक मतदान 92़ 75 प्रतिशत बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति में दर्ज किया गया।

श्री मेहरा ने बताया कि प्रदेश भर में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अजमेर की सरवाड पंचायत समिति में 86.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अलवर की बानसूर पंचायत समिति में 83.33, उमरैन में 85.52, बारां की मांगरोल पंचायत समिति में 84.33, बाड़मेर के चौहटन में 90.34, रामसर में 92.75, भरतपुर की नगर में 87.47, भीलवाड़ा की आसिंद में 85.46, मांडल में 84.32, बीकोनर की कोलायत पंचायत समिति में 87.34, चूरू की राजगढ़ में 86.39, दौसा पंचायत समिति की बैजूपाड़ा में 82.69, सिकराय में 82.60 और नांगल राजावतान में 82.78 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर की सैपउ में 86.52, श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ में 90.77 और घड़साना में 87.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

ड्रग्स मामले में दीपिका समेत कई अभिनेत्रियों से पूछताछ करने वाले NCB उपनिदेशक कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि जयपुर की बस्सी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 82.31, माधोराजपुरा में 89.65, दूदू में 86.04 और जोबनेर में 85.32 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी तरह जैसलमेर की फतेहगढ़ में 91.62, जालौर की बागोदा में 78.62, झुंझुनू की भुआना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 79.61 फीसद, चिडावा में 79.88, जोधपुर की बाप में 90.51, बापिनी में 88.94 और भोपालगढ़ में 87.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह करौली की टोडाभीम में 80.78, नागौर की मेड़ता में 85.40, डीडवाना में 80.81, प्रतापगढ़ की धारियाबाद में 87.16, डालोट में 87.27, सीकर की दांतारामगढ़ में 79.12, उदयपुर की कुराबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 77.10 और झाल्लरा में 80.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया।

केरल : कोच्चि में ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, दो नौसेना अधिकारियों की मौत

उन्होंने बताया कि इस दौरान 33 लाख 40 हजार 227 मतदाताओं में से 28 लाख 28 हजार 16 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने पहले चरण के मुकाबले ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में में 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Exit mobile version