एक्टर राजकुमार राव के फैन्स के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। बधाई हो के बाद आ रही है बधाई दो। आपको बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव 2021 में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। खुद राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है। राजकुमार राव की ‘बधाई दो’ एक्टर आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल फिल्म होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग 2021 के शुरू में प्रारंभ हो सकती है।
लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स को कर्णी सेना द्वारा एक लीगल नोटिस, जानिए पूरा मामला
वहीं, राजकुमार राव, बॉलीवुड की लेजेंड्री फिल्म ‘चुपके-चुपके’ की रीमेक में भी नज़र आएंगे। मुंबई मिरर के हवाले से आई खबर के अनुसार, ‘बधाई दो’ की शूटिंग ख़त्म करने के बाद राजकुमार इस फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगे।
टेरर फंडिंग: एनआईए ने श्रीनगर और बांदीपोरा में कई जगहों पर मारा छापा
आपको बता दें कि साल 1975 में आई कॉमेडी फिल्म ‘चुपके-चुपके’ बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने बॉटनी के ‘प्रोफ़ेसर परिमल’ का रोल और अमिताभ बच्चन ने इंग्लिश के प्रोफेसर ‘सुकुमार सिन्हा’ का करैक्टर निभाया था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव ‘चुपके-चुपके’ के इस सीक्वल में धर्मेन्द्र का बॉटनी के प्रोफेसर वाला रोल निभाते नज़र आएंगे। हालांकि, अमिताभ के इंग्लिश के प्रोफेसर ‘सुकुमार सिन्हा’ वाले रोल के लिए एक्टर की तलाश अब भी जारी है।