केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे से फोन पर बात की है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाराष्ट्र में मुंबई के डॉकयार्ड में ‘आईएनएस विशाखापत्तनम’ के कमीशन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद सिंह ने ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को फोन किया और उनका हाल-चाल जाना।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से उद्धव ठाकरे, स्पाइनल कॉर्ड-सरवाइकल की तकलीफ (गर्दन और पीठ के दर्द) से जूझ रहे थे। 10 नबंर को उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 12 नवंबर को उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी।
सर्जरी के बाद वे रिकवर कर रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें फिर से परेशानी होने लगी। डॉक्टरों ने पाया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में रक्त के थक्के जमने लगे थे। इसी के चलते डॉक्टर्स को उनकी इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी।
सत्ता में आए तो उत्तराखण्ड में शुरू करेंगे तीर्थ यात्रा योजना : केजरीवाल
गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे काफी परशान थे। इसके चलते उन्हें कई कार्यक्रम भी कैंसिल करने पड़े थे। वह लोगों से मीटिंग भी कम ही कर पा रहे थे। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए भी देखा गया था। जब उनका दर्द ज्यादा बढ़ गया, तो उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया।