Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब चार साल के लिए सेना में भर्ती होगे जवान, रक्षामंत्री ने किया ‘अग्निपथ’ योजना का ऐलान

Rajnath Singh

Rajnath Singh

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath recruitment scheme) का ऐलान किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

इस स्कीम से रोजगार के बढ़ेंगे अवसर- सिंह

उन्होंने अग्निपथ योजना से रोजगार की वृद्धि की संभावना जताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना से विभिन्न क्षेत्रों में नई स्किल के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल एवं अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को भी उच्च कुशल कार्यबल की उपलब्धता होगी जो उत्पादकता लाभ और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सहायक होगा।

अग्निवीरों को दिया जाएगा बढ़िया पेमेंट पैकेज

रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निवीरों को बढ़िया पेमेंट पैकेज दिया जाएगा। चार साल की सर्विस के बाद रिटायरमेंट पैकेज भी दिया जाएगा। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, वर्तमान समय में सशस्त्र बलों में औसतन उम्र 32 साल है। आने वाले वक्त में ये कम होकर 26 साल तक हो जाएगा। ऐसा महज 6 से 7 सालों के बीच ही हो जाएगा। सशस्त्र बलों को युवा, टेक-सेवी, मॉडर्न बनाने के लिए युवाओं की क्षमता का इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्हें भविष्य के सैनिकों के तौर पर तैयार करने की जरूरत है।

कितनी मिलेगी सैलरी

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

क्यों किया गया फैसला

– देश की सेवा की भावना रखने वाले युवाओं को मौका मिलेगा।

– सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका मिलेगा।

– तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया था। इस योजना के तहत सेना में युवा कम समय के लिए भर्ती हो सकेंगे। इस योजना को अग्निपथ स्कीम नाम दिया गया है। इसके तहत युवा चार साल के लिए सेना में शामिल हो सकते हैं और देश की सेवा कर सकेंगे।

अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर

चार साल बाद सेवा से मुक्त कर दिए जाएंगे जवान

इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं (अग्निवीर) को सेना में भर्ती किया जाएगा। हालांकि, चार साल के बाद ज्यादातर जवानों को उनकी सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा। चार साल के अंतराल के बाद जिन युवाओं को सेना की नौकरी से मुक्त किया जाएगा, उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना एक सक्रिय भूमिका निभाएगी। सेना में अगर कोई चार साल काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जाएगी और हर कंपनी ऐसे युवाओं को हायर करने में दिलचस्पी दिखाएंगी।

ED ऑफिस में राहुल गांधी से पूछताछ जारी, सीएम बघेल समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

25% जवान नौकरी जारी रख सकेंगे

इसके अलावा सेना में 25 फीसदी जवान बने रह पाएंगे जो निपुण और सक्षम होंगे। हालांकि, ये भी तभी संभव रहेगा अगर उस समय सेना में भर्तियां निकलीं हों। इस प्रोजेक्ट की वजह सेना को करोड़ों रुपये की बचत भी हो सकती है। एक तरफ पेंशन कम लोगों को देनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ वेतन में भी बचत हो जाएगी।

Exit mobile version