नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
कोरोना की तेज रफ्तार, 12 हजार से अधिक नए मरीज
रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) का 20 अप्रैल को नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के एक सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे।









