Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर राजनाथ ने योगी से की बात

सीएम योगी-राजनाथ सिंह

सीएम योगी-राजनाथ सिंह

लखनऊ। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोविड-19 को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बात की और जरूरी मेडिकल साजोसामान के लिये केन्द्र से अनुरोध करने का भरोसा दिलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री योगी ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य में की जा रही कार्यवाही, विशेष रूप से लखनऊ के कोविड चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या को दोगुनी करने के सम्बन्ध में रक्षा मंत्री को अवगत कराया।

पैसों के हेरफेर के लिए सुशांत के स्टाफ को बहन और जीजा ने लगाई थी फटकार

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश में संचालित गतिविधियों के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों आदि उपलब्ध कराने के लिए वे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करेंगे।

Exit mobile version