बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव ने अब अपना नाम बदलकर राजपाल नौरंग यादव कर लिया है। दूरदर्शन के दिनों के सीरियल जिनको याद होंगे, उनको यह भी याद होगा कि राजपाल यादव को पहली बार शोहरत प्रसिद्ध धारावाहिक ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ के सीक्वेल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगी’ से ही मिली थी। अपनी पिछली फिल्म के चक्कर में हवालात काट आए राजपाल यादव लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद अब फिर से मनोरंजन जगत में लौट रहे हैं। उनका नया धमाका ये है कि उनकी एक नई फिल्म के साथ हॉलीवुड के मशहूर कलाकारों मॉर्गन फ्रीमैन और मार्टिन शीन का नाम जुड़ा है। ये संयोग हकीकत में बदला तो राजपाल यादव की वापसी कामयाब हो सकती है। राजपाल यादव ने एक साथ दो नई फिल्मों और एक वेब सीरीज शुरू करने का एलान बुधवार को मुंबई में किया।
जिसकी शूटिंग हंगरी, अमेरिका और लंदन में करने की तैयारी राजपाल और उनकी टीम कर रही है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे राजपाल यादव ने बीते 16 मार्च को ही जीवन के 50 साल पूरे किए हैं। पिछले साल डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में वापसी की भरपूर कोशिश भी की। इसके बाद वह इस साल फिल्म ‘हेलो चार्ली’ में नजर आए। अब प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा’ की सीक्वेल भी उनका दमदार रोल बताया जाता है। प्रियदर्शन की ही फिल्मों ‘फिर हेराफेरी’ और ‘चुप चुपके’ से राजपाल के अभिनय को नया विस्तार मिला। राजपाल यादव को भले हास्य कलाकार के तौर पर ही ज्यादा शोहरत मिली हो पर उनका ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय खूब सराहा गया।
निर्देशक प्रशांत नील फिल्म के लिए प्रभास के बालों पर खर्च कर रहे हैं लाखो रूपए
बता दे अब लंबे अरसे बाद राजपाल यादव फिर से फुल एक्शन के मूड में हैं। वह अपनी टीम के साथ मिलकर तीन नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहे हैं। इनमें दो फिल्में और एक वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज राजपाल का डिजिटल डेब्यू भी है। ‘द कोड इन हंगरी’ नाम की इस वेब सीरीज में राजपाल इंटरपोल अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं। सीरीज की शूटिंग हंगरी में करने की तैयारी है। सीरीज में उनके साथ एक अहम किरदार में अभिनेत्री सीमा पांडेय भी दिखेंगी। जिन दो नई फिल्मों की तैयारी राजपाल ने शुरू की है। उनमें से पहली फिल्म है ‘फादर ऑन सेल’।