नई दिल्ली| एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर को टीवी सीरियल ‘शादी मुबारक’ में रति पांडे से रिप्लेस कर दिया गया है। इस शो में राजश्री प्रीति जिंदल का रोल अदा कर रही थीं। राजश्री के शो छोड़ने को लेकर ऐसी अफवाह है कि उन्होंने मेकर्स संग क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते यह फैसला लिया है।
हालांकि एक्ट्रेस ने शो के निर्माताओं संग लड़ाई होने की बात को नकार दिया है। राजश्री ने कहा कि तीन साल के बच्चे की मां होते हुए वह लगातार 12 घंटे और 26 दिन होने का साथ काम नहीं कर सकती हैं।
आमिर खान को पसंद आया अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर
राजश्री ने कहा, ‘हमने कभी भी किसी भी मुद्दे को लेकर लड़ाई नहीं की। मैंने दो सप्ताह पहले ही अपने पेपर भेज दिए थे और मेकर्स को शो छोड़ने की जानकारी एडवांस में ही दे दी थी। हमने बैठकर इसका हल निकालने की भी कोशिश की, लेकिन हमें बीच का रास्ता नहीं मिला।’
मेकर्स के साथ हुई बातचीत के बारे में हिंट देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपना पक्ष प्रोड्क्शन हाउस के सामने बेहतर तरीके से रखा। मैंने उन्हें कुछ ट्रैक भी सुझाए लेकिन मुझे वहां हर एक सीन में होना था, जो कि संभव नहीं था। मेकर्स भी स्टोरीलाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं चाहते थे। तो अंत में मैंने छोड़ दिया।’