Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऋषि कपूर की अधूरी इच्छा पूरी करेंगे राकेश रोशन, बनाएगें फिल्म

Rakesh Roshan will fulfill Rishi Kapoor's unfulfilled wish, will make a film

Rakesh Roshan will fulfill Rishi Kapoor's unfulfilled wish, will make a film

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में से एक ऋषि कपूर को पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। वहाँ उनके सबसे करीबी दोस्त राकेश रोशन (Rakesh Roshan) थे। जहां ये दोनों ही अपने जमाने में कमाल के दोस्त थे। वहीं इन दोनों के बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। दर्शकों को इनकी बेहद पसब्द् आती हैं। लेकिन रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन ने कभी साथ में काम नहीं किया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि  रणबीर और ऋतिक बहुत जल्द एक साथ एक ही फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ सकते हैं।

दरअसल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की डेथ एनवर्सरी पर राकेश रोशन पत्नी पिंकी रोशन संग उनके घर गए थे। जहां राकेश रोशन ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि वह ऋतिक और रणबीर को साथ में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

अभिनेत्री अदिती मलिक ने दिखाई अपने बेटे कि पहली झलक, फैंस ने दी बधाई

इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि ” मैं और मेरी पत्नी बीते रोज ऋषि जी के घर गए थे, वहां, हम नीतू रिद्धिमा और रणबीर से मिले। हम वहां करीब 2 से 3 घंटों तक थे। ऋषि को लेकर वहां काफी यादें ताजी हुईं। मैंने रणबीर को अपनी कई कहानियां बताईं, जब ऋषि और मैं जवान थे और साथ खूब मस्ती करते थे। मैंने वहां उन वेकेशन के बारे में बात की जहां मैं और ऋषि साथ जाते थे और खूब मजे करते थे। बचपन में रणबीर और ऋतिक दोनों ही साथ उन वेकेशन पर हमारे साथ शामिल होते थे। जहां मैं अब उम्मीद करता हूं कि दोनों साथ बहुत जल्द एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

राकेश रोशन ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अभी मेरे पास ऐसी कोई बेहतरीन कहानी नहीं है, जिसको लेकर मैं कह सकू कि मैं दोनों को एक साथ कास्ट कर लूंगा। वहीं मेरी अपनी फिल्म ‘कृष 4’ को भी मैंने अभी होल्ड पर रखा हुआ है। इस कोविड ने हमारी सारी प्लानिंग पर पानी डाल दिया है। जिस वजह से कोविड-19 खत्म होने पर हम इसे शुरू करेंगे। लेकिन अगर मेरे पास कोई कहानी आती है तो मैं जरूर फिल्म बनाऊंगा।

 

Exit mobile version