उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में दोघट थाना क्षेत्र के मौजिजाबाद नांगल गांव में राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी के घर पर हुई पंचायत में एक युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया गया। बेहोश होने तक उसके साथ मारपीट की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने मारपीट के दौरान नगदी व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है।
बड़ौत के सीमेंट कारोबारी प्रदीप आत्रेय हत्याकांड में पुलिस ने मौजिजाबाद नांगल के प्रधान बिजेंद्र को हिरासत में लिया था। इसे लेकर शुक्रवार को मौजिजाबाद नांगल में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी ने पंचायत बुलाई थी। इसी दौरान पंचायत में शामिल कुछ युवकों ने पास ही सड़क से गुजर रहे गांव निवासी युवक सक्षम पंडित को पकड़कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद पंचायत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया और शनिवार को वायरल कर दिया। पंचायत में मौजूद राजेंद्र चौधरी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं घायल सक्षम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचायत में शामिल लोगों का आरोप है कि सक्षम के पास पिस्टल थी। उधर, घटना के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी गांव नांगल में बैठक कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में राजेंद्र चौधरी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा युवक को सड़क पर पीटा गया, पंचायत में नहीं। मैंने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया।
आगरा डकैती: मुठभेड़ में घायल हुए दोनों लुटेरों की इलाज के दौरान मौत
बताया गया कि किसी ने घटना के दौरान वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि दोघट पुलिस आरोपियों के दबाव में काम कर रही है। अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं लिया गया है।
सक्षम पंडित के साथ हुई मारपीट की घटना प्रदीप आत्रेय हत्याकांड से जुड़ा होने ही ओर इशारा कर रही है। जिस तरह पहले सड़क पर और फिर पंचायत में ले जाकर मारपीट की गई, उससे माना जा रहा है कि सक्षम पंडित पर इस मामले में मुखबिरी का शक जताया जा रहा है। इसी के चलते उसे पंचायत में पीटा गया।
नवनिर्मित शौचालय के टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
जिला अस्पताल में भर्ती सक्षम ने बताया कि मकान निर्माण सामग्री खरीदने के लिए उसने शुक्रवार को बैंक से रुपये निकाले थे। जिस समय उसे कार से खींचकर हमला किया गया, तब उसकी जेब में 92 हजार रुपये थे। जब उसे होश आया तो सिर्फ 30 हजार रुपये ही जेब में मिले। सोने की चेन भी गायब थी। उसके दोस्त रिशु की लाइसेंसी पिस्टल कार में ही रह गई थी। जिसे अवैध पिस्टल बताकर उसे फंसाने की कोशिश की गई।
भाकियू की पंचायत में ब्राह्मण समाज के युवक की सरेआम पिटाई से ब्राह्मण समाज के लोगों में गुस्सा है। समाज के लोगों ने मौजिजाबाद नांगल गांव में बैठक कर घटना की निंदा की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। सक्षम के परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।