Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राखी सावंत ने लगाई उठक बैठक, बोलीं- सलमान का….

Rakhi Sawant

Rakhi Sawant

सलमान खान (Salman Khan) को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में एक्टर को एक ई-मेल रिसीव हुआ, जिसमें लिखा गया कि तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा। हालांकि सलमान तो लगातार मिलती इन धमकियों से दूर दिख रहे हैं और अपने डर को जाहिर नहीं होने दे रहे हैं, लेकिन उनकी वेल विशर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने सलमान भाई के लिए बेहद डर गई हैं और बिश्नोई समाज से माफी मांग रही हैं।

भाई के लिए डर में राखी (Rakhi Sawant)

हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए राखी पूरी तरह से सलमान को सपोर्ट करती दिखीं। साथ ही उन्होंने बिश्नोई गैंग से रिक्वेस्ट की कि एक्टर एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्हें मारने की किसी को सोच भी नहीं लानी चाहिए। राखी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो सलमान को कुछ ना करने की बात कर रही हैं। राखी उठक-बैठक करके माफी तक मांग रही हैं।

राखी ने कहा- मैं सलमान भाई की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं। मेरे भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो। मैं कहती हूं सलमान एक नेक इंसान हैं। गरीबी का दाता है। एक लेजेंड हैं। सलमान के लिए दुआ करो, वो लोगों के लिए इतना करते हैं। मैं चाहती हूं सलमान भाई के दुश्मनों की आंखें फूट जाए। उनकी याद्दाश्त शक्ति खत्म हो जाए। मैं अल्लाह से दुआ करती हूं, कोई मेरे सलमान भाई के लिए बुरा ना सोचे।

इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान की टाइट सिक्योरिटी और हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के दिए इंटरव्यू पर कमेंट किया। एक्ट्रेस ने कहा- मैं ये कहना चाहती हूं उन लोगों को जो सलमान भाई के खिलाफ इंटरव्यू दे रहे हैं कि उन्होंने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा? क्यों मेरे भाई के पीछे हाथ धो के पड़े हो। वो बहुत नेक इंसान हैं। उनका पीछा प्लीज छोड़ दो। सलमान इतने अमीर हैं। वो लोगों के लिए सब करते हैं। उन्होंने मेरी मां के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसा बोलते हुए राखी ने उठक-बैठक तक लगाई।

फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस का होटल में लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बिश्नोई ने अपने इंटरव्यू में कहा था- सलमान खान को माफी मांगनी पड़ेगी। उन्हें हमारे बिकानेर के मंदिर जाकर क्षमा याचना करनी होगी। मेरी जिंदगी का मकसद सलमान को मारना है। जैसे ही उनकी सिक्योरिटी हटेगी मैं उन्हें मार दूंगा। सलमान भी मूसवाला की तरह घमंडी है। अगर वो माफी मांगे लेते हैं तो ये मैटर यहीं क्लोज हो जाएगा।

Exit mobile version