Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था’, प्रियंका गांधी वाले बयान पर रमेश बिधूड़ी का यू-टर्न

Ramesh Bidhuri

Ramesh Bidhuri, Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri ) के विवादित बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। विवाद बढ़ने के बाद रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।”

बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri ) का ये बयान चौकाने वाला है क्योंकि इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा था कि कांग्रेस पहले लालू यादव से माफी मंगवाए। साथ ही कहा था कि जिस प्रकार की ये भाषा का प्रयोग करेंगे वैसे ही जवाब दिया जाएगा। पहले जिसने गलती की वो माफी मांगेगा।

‘प्रियंका गांधी के गालों जैसी कालकाजी की बनवा देंगे सड़कें…, रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि लालू यादव झूठ बोलते थे कि वे बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे। वो तो नहीं बना पाए, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालका जी के सुधार कैंप के सामने वाली, अंदर वाली सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे।

बयान का हुआ था विरोध

बिधूड़ी के इस बयान का बड़े पैमाने पर विरोध किया गया था। विरोध करने वालों में कांग्रेसी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल थे।

कांग्रेस ने पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी के इस बयान का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत, ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।

Exit mobile version