अलवर। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में पुलिस की गोली का शिकार हुए राजस्थान के रामगढ़ कस्बे के युवक राम अवतार सिंघल के घर की पावन मिट्टी को अयोध्या ले जाया जा रहा है।
विश्व हिदू परिषद संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रविवार को शहीद रामअवतार सिंघल के घर पहुंचे और यहां शहीद के परिवारजनों से घर की पावन मिट्टी अयोध्या जन्म भूमि पूजन के लिए मांगी।
बॉर्डर पर अवैध हथियारों और ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, BSF जवान समेत तीन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जिस पर शहीद रामअवतार सिंघल के परिवार जन रतन लाल सिंघल, पूरणमल सिंघल आदि ने मंत्रोचार के साथ घर के आंगन की मिट्टी रामभक्तों को सुपुर्द की। राम अवतार के आंगन से यह मिट्टी अलवर से जयपुर जाएगी और जयपुर से जन्मभूमि आंदोलन में राजस्थान के शहीद हुए कार्यकर्ताओं के घरों से एकत्रित की गयी मिट्टी को एक साथ अयोध्या ले जाया जाएगा।
दिवंगत रामवतार सिंघल के भाई पूरणमल सिंघल ने बताया कि राम अवतार (25)18 अक्टूबर 1990 को रामगढ़ से अपनी बहन को आरएएस की परीक्षा दिलवाने जयपुर गया था और वहीं से जयपुर के जत्थे के साथ 30 अक्टूबर को अयोध्या के लिए रवाना हो गया।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण से मुक्त, रिपोर्ट निगेटिव आई
हमें 2 नवम्बर को सूचना मिली कि रामवतार पुलिस की गोली का शिकार होकर शहीद हो गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद चार नवंबर को वे अयोध्या पहुंचे, लेकिन परिवार को शहीद की पार्थिव देह भी नहीं मिली। घटना के दौरान की एक वीडियो कैसिट में परिवार को पता चला कि एक हैंडपंप पर पानी पी रहे रामवतार को पुलिस की गोली लगी थी। उसके बाद उसकी देह कहां गई यह पता नहीं चल सका।
			
			







