अयोध्या। फिल्मी सितारों की रामलीला (Ramlila) का रविवार को भूमि पूजन समारोह लक्ष्मण किला मैदान में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,लक्ष्मण किलाधीश महन्त मैथिली रमण शरण, रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले राहुल बूचर की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ।
अयोध्या की रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मालिक बॉबी ने बताया कि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला का यह तीसरा संस्करण रहेगा। इस बार 1600 फ़ीट का एलईडी सेट तैयार किया जा रहा है, जिस पर बॉलीवुड व भोजीवुड की हस्तियां दिखेंगी।
सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार लोग रामलीला (Ramlila) को आयोजन स्थल से देख सकेंगे। इसके लिए पांच हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि रामलीला (Ramlila) का आयोजन 26 सितंबर से लाइव भी दिखाया जाएगा। जिसको दर्शक शाम 7 से रात 10 बजे तक दूरदर्शन पर लाइव देख पाएंगे।
नीतीश कुमार के काफिले पर भीड़ ने बोला हमला, तोड़े कार के शीशे
उन्होंने किरदारों की भूमिका पर बताया कि रवि किशन केवट, बिंदु दारा सिंह हनुमान, गजेंद्र चौहान राजा जनक, शाहबाज खान रावण, गुफ़ी पेंटल नारद मुनि, गिरजा शंकर दशरथ, कपिल शर्मा शो की बुआ उपासना सिंह कैकेई, दीक्षा रैना सीता, राहुल बुचर राम, रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाएंगे। इस बार मनोज तिवारी के अलावा भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ भी मंचन करेंगे।