Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर के बिल्हौर में रामपुर नरवा गांव में बनेगा स्कूल, मजदूरो के बच्चों को मुक्त सुविधा

school

school

बिल्हौर के रामपुर नरवा गांव में अटल आवासीय विद्यालय बनाया जाना है। इसके लिए शासन की ओर से सलाहकार समिति का चयन हो चुका है। समिति ने विद्यालय की डिजाइन को तैयार कर लिया है।

फतेहपुर जेल में 250 अनपढ़ कैदियों को पढ़ाने के लिए 11 कैदी शिक्षक नियुक्त

यूपी सरकार के बजट में वर्ष 2022 तक श्रमिकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय तैयार किए जाने की घोषणा कर दी गयी है। 58 करोड़ की लागत से श्रमिकों के एक हजार बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाया जाना है। इसके डिजाइन और काम की देखरेख के लिए सलाहकार समिति का गठन हुआ था। समिति ने आवासीय विद्यालय की डिजाइन तैयार कर ली है। विद्यालय 14 एकड़ जमीन में बनाया जाना है। इसमें खेल का मैदान और लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों के लिए रहने व पढऩे के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में से गायब हुई बच्चियों में एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

निश्शुल्क होगा रहना, खाना और किताबें

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, रहना, खाना ओर किताबों की व्यवस्था होगी। इस विद्यालय को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जाएगा।

रैप सॉन्ग और शार्ट फिल्म के ​जरिए कृषि कानूनों के फायदे बताएगा संघ

टेंडर न होने पर वापस हो गया था बजट

आवासीय विद्यालय का टेंडर समय पर नहीं होने पर अटल आवासीय विद्यालय का टेंडर समय पर नहीं होने पर बजट मुख्यालय में वापस हो गया था। अब दोबारा फिर टेंडर मांगे गए हैं।

 

Exit mobile version