Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संजय दत्त से मिलने उनके घर पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

ranbir kapoor alia bhatt

रणबीर कपूर आलिया भट्ट

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हाल ही में सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन हाल ही में खबर आई कि उन्हें फेफड़ों (लंग) का कैंसर हो गया है।  बताया जा रहा है कि उनका कैंसर स्टेज 3 का है।

निर्देशक राजामौली और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

एक्टर अपने इलाज के लिए जल्द अमेरिका रवाना हो सकते हैं। संजय दत्त ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी थी कि वो अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक ले रहे हैं।  इसी बीच संजय के घर पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्पॉट किया गया। ये दोनों संजय दत्त का हाल जानने के लिए आधी रात को उनके बांद्रा स्थित घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर दोनों की कई सारी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

रणबीर और आलिया की घर से बाहर निकलते हुए फोटोज सामने आई है। इस दौरान रणबीर ब्लू शर्ट में दिखे तो वहीं आलिया खुले बालों में ग्रे टॉप में नजर आईं।

आगामी पांच वर्षों में घरेलू उद्योगों को चार लाख करोड़ रुपये के आर्डर मिलेगा: राजनाथ

गौरतलब है कि कल बीते दिन संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने आधिकारिक बयान जारी कर फैंस से दुआ करने की अपील किया। मान्यता ने बयान जारी कर कहा, ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजय के जल्द ठीक होने की दुआ की है। हमें इस समय से गुजरने के लिए हिम्मत और दुआओं की जरूरत है। हमारा परिवार पहले बहुत सी मुश्किलों से गुजर चुका है लेकिन मुझे यकीन है कि यह समय भी गुजर जाएगा।

संजू के फैंस से मेरी गुजारिश है कि वो वअटकलों और अनुचित अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि प्यार और समर्थन कर हमारी मदद करें। संजू और हमारा परिवार हमेशा से फाइटर रहे हैं। भगवान ने एक बार फिर इन चुनौतियों से गुजरने के लिए हमें चुना है। हम सभी आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा दूसरी तरफ विजेता बनकर उभरेंगे।हम इस अवसर का उपयोग पॉजिटिविटी फैलाने के लिए करें।’

मान्यता से पहले संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, ‘मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से छोटा से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं मैं अपने शुभ चिंतकों से आग्रह करता हूं कि वो चिंता ना करें और अनावश्यक रूप से कयास ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।’

Exit mobile version