Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर के रिलेशन पर बहन का आया ये रिएक्शन

ranbir- alia bhatt

रिद्धिमा कपूर रणबीर आलिया रिलेशन

नई दिल्ली| रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप के बारे में रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा कि वह अपने भाई को लेकर खुश हैं।

बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की काल भैरव की पूजा, साथ ही लिखी ये बात

रिद्धिमा से पूछा गया कि रणबीर और आलिया के बारे में आपका क्या खयाल है तो उन्होंने कहा, मैं क्या कह सकती हूं? मैं खुश हूं अगर मेरा भाई खुश है और मैं वाकई अपने भाई को लेकर बहुत खुश हूं।

आलिया ने बताया था कि वह रणबीर के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती के रूप में देखना पसंद करती हैं। आलिया ने कहा था, ‘यह एक रिश्ता नहीं है। यह एक दोस्ती है। मैं इस बात को पूरी ईमानदारी के साथ कह रही हूं। यह खूबसूरत है। मैं अभी सितारों और बादलों पर चल रही हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि हम दो व्यक्ति हैं, जो अभी अपनी-अपनी जिदंगी जी रहे हैं।

श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही लड़ाई

रणबीर के पास्ट को लेकर पूछने पर आलिया ने कहा, ‘उन्हें समझना मुश्किल नहीं है। वो तो एक रत्न हैं।’ आलिया और रणबीर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार साथ काम करने वाले हैं। फिल्म में दोनों के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

Exit mobile version