रांची। झारखंड की राजधानी रांची के नगर निगम के एक पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद निगम कार्यालय को 13 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि कार्यालय के कर्मी के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद 13 अगस्त तक कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इस दौरान सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम में रहेंगे।
विमान हादसा : कैप्टन साठे के साथ 1990 में भी हुआ था ऐसा हादसा, बाल-बाल बची थी जान
श्री कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर में चल रही साफ-सफाई की व्यवस्था बाधित नहीं होगी। सफाई कार्य में लगे कर्मचारी पूर्व की तरह काम करेंगे। इस दौरान साफ-सफाई से संबंधित समस्या के लिए उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार और स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर किरण के मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है।