बुलंदशहर। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नाबालिग का बलात्कार कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गत 6 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गढ़वा गांव में 10 वर्षीय किशोरी स्कूल से अपने घर लौटने के बाद अचानक गायब हो गई थी, जिसका शव बाद में ईख के एक खेत में बरामद हुआ। किशोरी के साथ बलात्कार कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी।
इस घटना को लेकर सीओ भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करके हत्यारोपी की तलाश की जा रही थी। बुधवार और गुरुवार की देर रात ग्राम इसनपुर रोड पर कुटी मंदिर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में आता मिला।
पुलिस द्वारा जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा तथा अपने बचाव में उसके द्वारा पुलिस पर सीधी फायरिंग कर दी गई।पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने मौके से घायल अवस्था में पकड़ा।
एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सतीश चौधरी पुत्र विरम सिंह निवासी ग्राम शेखपुर गढ़वा थाना खानपुर का निवासी है जिसके द्वारा गत 6 दिसंबर को शेखपुर गढ़वा गांव में 10 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए बदमाश के पास एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। जिसे जेल भेज दिया गया है।