Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलात्कार की घटनाओं से प्रतीत होता है की उत्तर प्रदेश बन चुका है ‘रेप प्रदेश’ : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि राज्य में आये दिन मासूम बच्चियों के साथ हाे रही बलात्कार की घटनाये चिंता का विषय है और सरकार को इसकी रोकथाम के लिये गंभीरता से विचार करना चाहिये।

श्री लल्लू ने हाल फिलहाल न केवल शाहजहांपुर बल्कि गोंडा और बस्ती से भी रेप के दिल दहलाने वाले मामले सामने आए हैं। आए दिन प्रदेश के कोने-कोने में रेप की घटनाएं घट रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रेदश “रेप प्रदेश” बन चुका है।

उन्होने कहा कि जब पूरा देश दिवाली की रोशनी में नहाया हुआ था तो उत्तर प्रदेश में अपराध और आतंक का अंधेरा छाया हुआ था। बस्ती, गोंडा, शाहजहांपुर में मासूमों के साथ हुई रेप की घटनाएं मानवता को शर्मासार करने वाली हैं।

कबाड़ कारोबारी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अस्पताल जाकर शाहजहांपुर रेप पीड़िता के परिवार के मिलने को लल्लू ने ड्रामा करार दिया और कहा कि अगर योगी सरकार ने हाथरस से कुछ सीखा होता तो ये घटनाएं नहीं घटतीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार से सहानुभूति दिखाने से योगी सरकार का निकम्मापन छिप नहीं जाएगा।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए लल्लू ने कहा कि यूपी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में अगर नंबर वन पर है तो इसके लिए योगी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि योगी राज में साल 2018-19 के बीच महिलाओं के प्रति अपराध में सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हई है।

उन्होने रेप पीड़िताओं की मदद के लिए अलग से एक फंड की स्थापना किये जाने की मांग की। लल्लू ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई हो तो ही पीड़िता के परिजनों के आर्थिक सहायता भी दी जानी चाहिए।

Exit mobile version