गोंडा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कनकपुर गांव के पास एक कुटिया में बीते कुछ वर्षों से रह रही महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर तीन वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने और शादी के लिए दबाव डालने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
नवाबगंज के थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर बृहस्पतिवार को कनकपुर निवासी राकेश ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी के मुताबिक, महिला मूल रूप से गाजीपुर जिले की निवासी है, लेकिन बीते कई साल से वह बालापुर गांव के इब्राहिम पुरवा में एक कुटिया में रहती थी। वह झाड़-फूंक और तांत्रिक का काम करती थी।