Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

म्यूजिशियन मैरीलिन मैनसन के घर में था ‘रेप रूम’, जानें पूरा मामला

Phoebe-Bridgers-Marilyn-Manson

Phoebe-Bridgers-Marilyn-Manson

म्यूजिशियन मैरीलिन मैनसन इन दिनों यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। मैनसन पर हाल में कई लोगों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

ऐसे में अब सिंगर और गीतकार फीबी ब्रिजर्स ने मैरीलिन को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने म्यूजिशियन के घर में रेप रूम होने की बात कही है।

फीबी ब्रिजर्स ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अपनी किशोरावस्था में मैनसन के घर गई थी…उसने एक कमरे को ‘रेप रूम’ कहा था…मुझे लगा यह सिर्फ उसका बुरा सेंस ऑफ ह्यूमर है। हालांकि मैं इसके बाद उसकी फैन नहीं रही।”  वहीं ट्वीट में फीबी ने आगे लिखा,’लेबल, प्रबंधन और बैंड ये जानता था। लेकिन अब उनसे दूर होने, डरने और हैरान होने का नाटक करना बेहद बुरा है।’

‘पटियाला बेब्स’ फेम अखनूर कौर ने सोशल मीडिया ट्रोल्लिंग को लेकर कही यह बात

बता दें कि इवान रेचल वुड ने भी मैरीलिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि जब वो किशोरावस्था में थी, तो मैरीलिन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके साथ ही इवान ने अपने पोस्ट में पीड़ितों का साथ देने की भी बात कही है

Exit mobile version