अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में, रश्मि को बंगाली दुल्हन के रूप में नज़र आ रहीं हैं। पारंपरिक बंगाली तरीके से लिपटी लाल साड़ी में वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं हैं। वह अपने माथे पर सिंदूर, लाल रंग की चूड़ियाँ, डैंगलर इयररिंग्स और बंगाली स्टाइल के मोती नाथ के साथ लुक में चार चाँद लगा रहीं है।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल को आया हार्ट अटैक !
एक फोटो में, रश्मि को अपने हाथ में एक धूंची (अगरबत्ती) के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है, जिसे दुर्गा पूजा के दौरान आरती करते समय इस्तेमाल किया जाता है।
Ankita Lokhande हरी साड़ी में डांस करती हुई आई नज़र, वीडियो हुई वाईरल
राशमी ने हैशटैग #rashamidesai #teamrashamidesai #love #live #loveyourself #express #creative #navratri #lookbook #bangaligirl का इस्तेमाल किया।