नई दिल्ली| पॉप्युलर टीवी शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा फेम रश्मि गुप्ता ने अपने रिलेशन और ब्रेकअप को लेकर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने को-स्टार से प्यार करती थीं, लेकिन उसने उन्हें धोखा देकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से शादी कर ली।
स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में रश्मि गुप्ता ने कहा, ‘जब मैंने ‘ये वादा रहा’ जॉइन किया था तो मैं मुंबई में नई थी। यह शख्स, जो मेरा को-स्टार था, मेरे साथ रिलेशनशिप में आने के लिए दो महीने मेरे पीछे पड़ा रहा। शुरुआत में मैंने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया, लेकिन फिर हमने बातचीत शुरू कर दी क्योंकि वह शो में मेरे साथ काम कर रहा था और साथ में हमारे कई सीन्स थे।’
शो का हिस्सा बनने से पहले गौहर खान ने ब्वॉयफ्रेंड जैद संग की वीडियो चैटिंग
‘धीरे-धीरे उसका कॉन्फिडेंस बढ़ने लगा। वह मुझसे कहने लगा कि देखो हम दोनों उत्तरप्रदेश से हैं, ऐसे में हमारे परिवार को कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन फिर मुझे पता चला कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में है। इसे लेकर जब मैंने उससे सवाल किए तो वह बोला मैं उसके साथ नहीं रहना चाहता हूं और पिछले 7 साल से मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। पिछले 6 महीने से हमने बात नहीं की है, हमारा ब्रेकअप हो गया है।’
‘एक दिन उसकी फैमिली सेट पर आई और उसने मुझे उनसे मिलवाया। उसके परिवार ने भी मुझे वही सब कहा जो उसने कहा था। मैं उसकी बात मान गई क्योंकि मुझे लगा कि उसे मेरे लिए सच्ची फीलिंग्स है। ऐसे हमारे रिलेशनशिप की शुरुआत हुई।’