नवी मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जडेजा ने यह उपलब्धि मंगलवार को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी (RCB) के खिलाफ तीन विकेट लेकर हासिल की। उनके नाम अब आरसीबी के खिलाफ कुल 26 विकेट हैं। जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह (24 विकेट) और आशीष नेहरा (23 विकेट) हैं।
IPL: बैंगलोर को 23 रनों से हराकर चेन्नई ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में सीएसके ने शिवम दुबे (नाबाद 95) और रॉबिन उथप्पा (88) के बीच तीसरे विकेट के लिए की गई शानदार 165 रनों की साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी।
RCB को बड़ा झटका, इस स्टार प्लेयर ने IPL के बीच में छोड़ी टीम
आरसीबी की तरफ से शाहबाज नदीम ने 41, और सुयश प्रभुदेसाई व दिनेश कार्तिक ने 34-34 रनों की पारी खेली। सीएसके के लिए महेश थीक्षाना ने 4 और कप्तान रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए।
आईपीएल 2022 में पांच मैचों के बाद सीएसके की यह पहली जीत है जबकि आरसीबी की यह दूसरी हार है।