कानपुर। पुलिस अधीक्षक आउटर व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना घाटमपुर पुलिस एक मकान में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री (raw liquor factory) का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने मौके से पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब बनाने के उपकरण व लहन को नष्ट कराने की कार्रवाई की है।
घाटमपुर आउटर क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सर्किल के रेउना ग्राम में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना थाना प्रभारी राम बहादुर पाल को मिली। जानकारी के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ गांव में रहने वाले हरिनाम के घर पर छापा मारा। मौके पर शराब बनाने के उपकरण के साथ कच्ची शराब बनाते हुए हरिनाम व उसके बेटे करिया को पकड़ लिया गया।
सीओ ने बताया कि मौके पर ही पुलिस ने अवैध शराब बनाने का सामान गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, रैगुलेटर, पाइप तथा टीन का डिब्बा व पतीला तथा लगभग 240 ली. अवैध कच्ची शराब की बरामदगी व लगभग 1000 ली. लहन को नष्ट कराया।
अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया।