नई दिल्ली। विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक (RBI) को धमकी भरा मेल आया है। इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है। रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है। मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जांच जारी है।
दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। यह धमकी ई-मेल के अलावा फोन कॉल के भी धमकी दी गई है। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को गुरुवार दोपहर को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया था। यह ईमेल रूसी भाषा में था। माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिछले महीने मुंबई के आरबीआई कस्टमर केयर को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ‘सीईओ’ बताया था।
दिल्ली के स्कूलों को ई-मेल और कॉल के जरिये मिली धमकी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह 4:30 बजे दिल्ली के 16 स्कूलों को बम की धमकी का कॉल आया है। इन स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं। इससे पहले देर रात ई-मेल भेजकर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। फिलहाल, पुलिस को जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।