भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आगामी सहायक मुख्य परीक्षा (RBI Assistant Mains) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए थे, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 18 और 19 नवंबर को आयोजित किया गया था और रिजल्ट 15 दिसंबर को घोषित किए गए थे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब 31 दिसंबर को होने वाले मेन्स एग्जाम में बैठ सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
परीक्षा सूचना हैंडआउट में लिखा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा स्थल पर बायोमेट्रिक डेटा (अंगूठे का निशान) और तस्वीर ली जाएगी. इसकी स्थिति (मिलान या बेमेल) के संबंध में बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन प्राधिकरण का निर्णय अंतिम और उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा. किसी भी मौके पर बायोमेट्रिक डेटा कैप्चरिंग/सत्यापन की प्रक्रिया में भाग लेने से इनकार करने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
RBI Assistant Mains एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर करंट वैकेसी में ‘Call Letter’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां असिस्टेंट मेन्स एग्जाम 2023 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
स्टेप 6: आरबीआई सहायक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) के माध्यम से होगा. बता दें कि भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 450 रिक्तियों को भरना है.