Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में RCB ने मारी बाजी

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

नई दिल्ली| यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन में लोगों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है क्योंकि उन्हें लगभग हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को भी इस लीग का एक मैच सुपर ओवर में जाकर खत्म हुआ। जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करके तीन मैचों में दूसरा मैच अपने नाम किया।

RCB की जीत पर रवि शास्त्री ने की वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। मुंबई ने इसके जवाब में आरसीबी के लचर फील्डिंग का फायदा उठाकर आखिरी चार ओवर में 80 रन जोड़कर पांच विकेट पर 201 रन बनाए और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया। मैच के बाद कुछ पहलुओं को लेकर विराट कोहली ने निराशा जताते हुए बयान दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद कहा कि अगर उनकी टीम को आगे इस तरह की परिस्थितियों से बचना है तो फील्डिंग में सुधार करना होगा और छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा।

बादशाह रहे जसप्रीत बुमराह के हाथ पहली बार लगी ‘नाकामी’

उन्होंने बीच के ओवरों में संयम से काम लिया और ओस के प्रभाव का इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि फील्डिंग ऐसा विभाग है जिस पर हमें काम करते रहना होगा। अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो यह मैच इतना करीबी नहीं होता। जैसे मैंने कहा कि हमने छोटी छोटी चीजों का फायदा नहीं उठाया। हमें इस पर काम करना होगा।

Exit mobile version