Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी को रोकने के लिए सपा से हाथ मिलाने को तैयार : संजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) में आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी (BJP) को बाहर रखने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत पड़ी तो वे सपा (SP) से हाथ मिला सकते हैं।

संजय सिंह ने कहा, अगर यूपी में चुनाव नतीजों के बाद हमें बीजेपी को रोकने के लिए सपा में जाने की जरूरत पड़ती है। तो हम सपा के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं।

संजय सिंह ने कहा,  पंजाब में हमारी सरकार बन रही है, उत्तराखंड और गोवा में भी सकारात्मक परिणाम आएगा। आप की राजनीति लोगों तक पहुंच रही है, यह धारा के विपरीत काम है पर हो जाएगा। उन्होंने कहा, आप पी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा।

अखिलेश से मिले आप नेता संजय सिंह, सियासी सरगर्मियां हुई तेज

संजय सिंह ने कहा, यह हमारी उपलब्धी है कि सारी पार्टियां हमारे घोषणापत्र की नकल कर रही हैं। चाहें वह 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा हो या कुछ और।

‘आप’ सांसद संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

संजय सिंह ने कहा, बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं। संजय सिंह ने कहा, सीएम खुद को बाबा बुलडोजर कहलवा कर खुश हो रहे हैं। ऐसे में कहां आएगा रोजगार। पूरी मशीनरी सड़ गई है। इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है।

Exit mobile version