लखनऊ। रियल स्टेट कारोबारी विनीत कुमार वर्मा की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कारोबारी की महिला प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी देवेन्द्र विक्रम सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुडंबा के किरन एन्क्लेव निवासी रीयल स्टेट कारोबारी विनीत कुमार वर्मा (37) का शव सुशांत गोल्फ सिटी के नंदिनी एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में खून से लथपथ बीते दिनों मिला था।
मृतक के पिता रजनेश कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे के करीबियों पर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारोबारी की हत्या भारी वस्तु से मारकर की गई थी। पुलिस इसी बिन्दु पर जांच कर रही थी कि बुधवार को कारोबारी की हत्या में शामिल महिला पूनम को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़ी गई महिला का विनीत कुमार से संबंध था, वो उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी। लेकिन कारोबारी उसे फोन कर दबाव बना रहा था। घटना वाले दिन उसने कहा कि अगर वो उससे मिलने नहीं आयी तो वो आत्महत्या करने जा रहा है।
इसके बाद वह अपार्टमेंट में पहुंची, जहां दोनों में किसी बात को कहासुनी हो गई, इस पर उसने पीछे से भारी चीज से प्रहार कर दिया, जिससे विनीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने कारोबारी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।