Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को महत्व देकर करें आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार

keshav maurya

smart city

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को महत्व दिये जाने का आहृवान करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार रूप देना होगा।

श्री मौर्य ने सोमवार को यहां सदर-जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट व देश के सामने आई चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज दिया है।

संक्रमित लोग बीमारी काे छुपा रहे हैं, बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा : योगी

हम सबकों मिलकर गांवो को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है। हम सबको एकजुट होकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार रूप देना होगा। हमको हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर चीन को सबक सिखाना है। सभी को मिलकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना होगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले त्योहारों रक्षाबंधन व दीपावली में हमको स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। सरकार ने माटीकला बोर्ड का गठन किया है। इस योजना के तहत कुम्हार भाई आर्थिक मदद लेकर दीपक , लक्ष्मी – गणेश की मूर्ति एवं अन्य कलाकृतियों को बनाकर लोकल उत्पादों की श्रंखला खड़ी कर सकते है।

उन्होंने प्रधानमंत्री कल्याण योजना की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन है। गरीबों की सेवा और खुशहाली हमारी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान कार्यकर्त्ताओं द्वारा किये गये सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जब हमारे कार्यकर्त्ता प्रवासी कामगारों व जरूरतमंदो के लिए बाहर निकलकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रहे थे उस दौरान सपा-बसपा-कांग्रेस के नेतागण व कार्यकर्ता घरों में दुबके हुए थे।

उन्होंने कहा विरोधियों के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई विजन। उनके पास केवल देश को कमजोर करने वालों व भारत विरोधी ताकतों को मजबूत करने का विजन है।

Exit mobile version