रियलमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नया डिवाइस Realme C25s लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट- 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 128जीबी वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वॉटर ब्लू और वॉटर ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की सेल 9 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 20:0 के आस्पेक्ट रेशियो और 88.7 प्रतेशित के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप-नॉच डिजाइन वाला है और इसकी ब्राइटनेस 570 निट्स की है। 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट लेंस दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में सुपर नाइटस्केप, अल्ट्रा-मैक्रो मोड और 1080 पिक्सल रेजॉलूशन की वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। सेल्फी की जहां तक बात है तो इस फोन में आपको AI ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Apple ने पेश किया iOS 15
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। फेस-अनलॉक और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।