टेक कंपनी रियलमी अपनी C सीरीज के तहत भारत में नया स्मार्टफोन Realme C25s लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन मलेशिया में लॉन्च हो चुका है और कंपनी जल्द भारत में भी इसकी एंट्री करा सकती है। यह फोन रियलमी C25 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। C25 और C25s में बड़ा अंतर फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का होगा। आइए जानते हैं डीटेल। रियलमी C25s में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशनरिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी रियलमी C25s में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर सकती है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगा और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत हो सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें 4जीबी रैम के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया जा सकता है।
प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 SoC चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
भारत में लॉन्च हुए Samsung के Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 Lite
रियलमी C25s में 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 के साथ आएगा। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
भारत में कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- वॉटर ब्लू और वॉटर ग्रे में लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो मलेशिया में इसका 4जीबी और 128जीबी वाला वेरियंट MR 699 (करीब 12,300 रुपये) का है। माना जा रहा है कि भारत में यह इसी प्राइस रेंज में एंट्री कर सकता है।