Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme ने लॉन्च किया अपना पहला रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, देखें फोटो

Realme launches its first robotic vacuum cleaner, see photo

Realme launches its first robotic vacuum cleaner, see photo

Realme Robot Vacuum कंपनी का पहला रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर है जो अब कंपनी के AloT प्रोडक्ट्स में शामिल हो गया है. रियलमी का नया वैक्यूम क्लिनिंग रोबोट आपके घर की सफाई के लिए बिल्कुल फिट बैठता है ये सफाई के साथ पोंछा भी लगा देता है। इसमें आपको कुल 38 सेंसर्स मिलते हैं। रियलमी का नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर फिलहाल यूरोपियन मार्केट्स के लिए है लेकिन यहां कंपनी ने कहा है कि, इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा जो दिवाली का वक्त हो सकता है । भारत में इस वैक्यूम क्लीनर ने जीटी सीरीज के साथ डेब्यू नहीं किया है. कंपनी ने कहा है कि, वो इस तरह के प्रोडक्ट लॉन्च के लिए अलग से इवेंट का आयोजन करेगी। इसमें रियलमी वॉच 2 और रियलमी वॉच 2 प्रो को शामिल किया जा सकता है. कंपनी ने रियलमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर की कीमत 27,000 रुपए रखी है. इसे शाओमी मी रोबोट वैक्यूम Mop- P के टक्कर के लिए उतारा है जिसकी कीमत 24,999 रुपए है ।

फीचर्स
रियलमी रोबोट वैक्यूम 2 इन 1 वैक्यूम और मॉपिंग फंक्शन के साथ आता है जिसे आप रियलमी लिंक ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। LiDAR सेंसर इसमें सबसे जरूरी है क्योंकि ये आपको कमरे के स्पेस को डिटेक्ट कर लेता है और उसी तरह से मैप बना देता है। सफाई के दौरान बीच में कोई और चीज आए तो उसे डिटेक्ट करने के लिए इसमें इंटेलीजेंट सर्फेस एडैप्टेशन फीचर दिया गया है. इसमें आपको 600ml का डस्टिंग बॉक्स भी मिलता है जो रोबोटिक क्लीनर के अंदर है। यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक वॉटर टैंक को वेट क्लनिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिलायंस जियो फाइबर यूजर्स के लिए लेकर आया है एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान

इसमें आपको ऑटो रिचार्ज फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे चार्जिंग स्टेशन तक बुला सकते हैं। इसमें आपको 5200mAh की बैटरी मिलती है. यानी की अगर आपको दूसरे राउंड की सफाई करनी है तो आपको इसे फुल चार्ज करना होगा। रियलमी का ये रोबोट वैक्यूम दोनों गूगल असिस्टेंट और एमेजॉन एलेक्सा का सपोर्ट करता है. यानी की आप इसे वॉयस कंट्रोल की मदद से भी चला सकते हैं।

 

Exit mobile version