Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रियलमी 1 जुलाई को लॉन्च करेगा नए प्रॉडक्ट्स, जानिए किन प्रोडक्ट्स पर होगी नज़र

रियलमी ने हाल ही में भारत में कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे जिसमें रियलमी नार्जो 30 सीरीज, बड्स Q2 और स्मार्ट टीवी शामिल है। रियलमी अब 1 जुलाई को एक और बड़े इवेंट का आयोजन कर रहा है जहां कंपनी बड्स 2 नियो के साथ और भी प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। Dizo कंपनी का पहला ऐसा ब्रैंड है जो रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के साथ आता है। रियलमी Dizo में इस इवेंट के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स लाइनअप हैं जिसमें रियलमी बियर्ड ट्रिमर सीरीज और रियलमी हेयर ड्रायर शामिल है। Dizo के जरिए रियलमी लॉन्च इवेंट का आयोजन 1 जुलाई दोपहर 12:30 करेगा। प्रोडक्ट्स को ई कॉमर्स की मदद से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

रियलमी बड्स 2 नियो के लिए एक डेडिकेटेड पेज को भी तैयार कर दिया गया है लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर नहीं दिख रहा है। लेकिन GSMArena ने फ्लिपकार्ट से हटाने से पहले इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। रियलमी बड्स 2 कंपनी की तरफ से लेटेस्ट वायर्ड इयरफोन्स हैं। इसके किफायती वर्जन बड्स 2 को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। भारत में रियलमी बड्स 2 की कीमत 599 रुपए है तो वहीं बड्स 2 नियो की कीमत और कम हो सकती है। इस दो रंगों में पेश किया जा सकता है जिसमें ब्लैक और ब्लू है।

रियलमी बड्स 2 नियो में 11.2mm का ड्राइवर लगा है और ये डीप बेस देता है। वायर्ड इयरफोन्स में 90 डिग्री एंगल का हेडफोन जैक दिया गया है जो गेमिंग के दौरान टैंगल फ्री रहता है। रियलमी बड्स 2 नियो में एक एक बटन दिया गया है जो इन लाइन रिमोट कंट्रोल और एक माइक्रोफोन के साथ आता है। वहीं इसमें आपको कोई भी वॉल्यूम बटन नहीं मिलेगा।

कल लॉन्च हो रही है शाओमी की ये दमदार टीवी, जाने क्या होंगे फीचर्स

रियलमी बियर्ड ट्रिमर्स के बाद कंपनी इसमें दो और मॉडल्स को शामिल कर सकती है जो प्लस वेरिएंट होंगे। रियलमी बियर्ड ट्रिमर 20 लेंथ सेटिंग और 0.5mm Precision के साथ आता है। इसमें 800mAh की बैटरी मिलती है। वहीं सिंगल चार्ज पर ये दो घंटे तक चल सकता है। इसमें आपको और भी कई दमदार फीचर्स मिलते हैं जैसे सेल्फ शार्पनिंग स्टील ब्लेड, ट्रैवल लॉक और कम नॉइस ऑपरेशन। रियलमी हेयर ड्रायर में 19,000 rpm हाय स्पीड फैन मिलता है जो 5 मिनट के भीतर आपके बालों को सुखा देता है। इसमें टेंप्रेचर कंट्रोल, एडजस्टेबल स्पीड और हीट भी मिलता है।

 

Exit mobile version