रियलमी (Realme) ने पिछले दिनों अपना सब ब्रांड डिजो (Dizo) पेश किया है। रियलमी का पहला सब-ब्रांड अब कई प्रॉडक्ट्स लाने की तैयारी में है। पिछले दिनों Realme Dizo GoPods और Dizo Watch नजर आई हैं, जो कि रियलमी डिवाइसेज का रीब्रांडेड वर्जन दिख रही हैं। इन प्रॉडक्ट्स के अलावा, रियलमी का सब-ब्रांड Dizo अपने फीचर फोन भी लाने की तैयारी में है। यह रियलमी Dizo Star 500 और Dizo Star 300 फीचर फोन हैं।
बड़ी स्क्रीन, सिंगल कैमरा और 1,830 mAh की बैटरीरियलमी के Dizo Star 500 और Dizo Star 300 फीचर फोन्स को 3C और एफसीसी सर्टिफिकेशंस मिल गया है। सर्टिफिकेशंस में इन फीचर फोन्स के डिजाइन और कुछ अहम डीटेल्स सामने आए हैं। दूसरे फीचर फोन्स के मुकाबले Dizo Star 300 में बड़ी स्क्रीन दी है। स्क्रीन के नीचे फिजिकल कीपैड दिया गया है। रियलमी के सब-ब्रांड डिजो के इस फीचर फोन में ड्यूल सिम का ऑप्शन दिया गया है। फोन के बैक में DIZO की ब्रांडिंग के साथ सिंगल कैमरा दिया गया है। इस फीचर में 1,830 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
Motorola ने अपने लेटेस्ट फ़ोन Moto G40 Fusion को क्या महंगा
डिजो स्टार 300 के बैक में सिंगल कैमरा और LED फ्लैशवहीं, Dizo Star 300 में थोड़ा छोटी स्क्रीन है। फोन में फिजिकल कीपैड दिया गया है। डिजो स्टार 300 के बैक में रैक्टैंग्युलर मॉड्यूल के साथ सिंगल कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में बड़ा स्पीकर ग्रिल दिया गया है, जिससे पता लगता है कि यह फोन शानदार म्यूजिक क्वॉलिटी दे सकता है। फोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। फोन में 2,500 mAh की बैटरी दी गई है। FCC लिस्टिंग से पता लगता है कि यह प्रॉडक्शन यूनिट्स हैं। मतलब यह है कि इनका डिजाइन लगभग फाइनल है और यह जल्द लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि डिजो स्टार 500 और डिजो स्टार 300 में किस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का इस्तेमाल किया जाएगा।